कल मिलेगी यात्रा भत्ता
गौड़ाबौराम. प्रखंड मुख्यालय पर आगामी 23 अप्रैल को प्रशिक्षण लिये सरपंच, पंच एवं ग्राम कचहरी सचिव के बीच तीन दिनांे का यात्रा भत्ता 80 रुपये की दर से राशि का वितरण किया जायेगा. उक्त जानकारी बीडीओ डॉ खुर्शीद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि 13 सरपंच, 174 पंच एवं 13 ग्राम कचहरी सचिव का पिछले […]
गौड़ाबौराम. प्रखंड मुख्यालय पर आगामी 23 अप्रैल को प्रशिक्षण लिये सरपंच, पंच एवं ग्राम कचहरी सचिव के बीच तीन दिनांे का यात्रा भत्ता 80 रुपये की दर से राशि का वितरण किया जायेगा. उक्त जानकारी बीडीओ डॉ खुर्शीद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि 13 सरपंच, 174 पंच एवं 13 ग्राम कचहरी सचिव का पिछले महीने सुपौल के +2 ओंकार उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दी गयी थी.