हंगामा के खिलाफ चिकित्सक ने छोड़ा काम
ओपीडी ठप, बैरंग लौटे मरीजबिरौल. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को लोगों द्वारा हो-हंगामा के खिलाफ चिकित्सकों ने ओपीडी को ठप कर सोमवार को हड़ताल पर चले गये. इससे दूर-दराज से आये मरीज बिना इलाज के वापस चले गये. वहीं इमरजेंसी मरीजांे का इलाज किया जा रहा है. मालूम हो कि बीते रविवार […]
ओपीडी ठप, बैरंग लौटे मरीजबिरौल. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को लोगों द्वारा हो-हंगामा के खिलाफ चिकित्सकों ने ओपीडी को ठप कर सोमवार को हड़ताल पर चले गये. इससे दूर-दराज से आये मरीज बिना इलाज के वापस चले गये. वहीं इमरजेंसी मरीजांे का इलाज किया जा रहा है. मालूम हो कि बीते रविवार को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को नहीं रहने के कारण दुर्घटना से जख्मी का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं हो पाया. निजी क्लीनिक में उसका इलाज करना पड़ा. इससे गुस्साये लोगां ने एपीएचसी पर हों-हंगामा व नारेबाजी की थी. मौके पर बीडीओ व सीओ पहुंचे. इसके बाद मामला शांत हुआ. अस्पताल का मुख्य द्वार को खोलवाकर इलाज शुरू करवाया. इधर चिकित्सकों ने एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती व सिविल सर्जन उदय नारायण चौधरी को असमाजिक तत्वों के अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर ओपीडी को ठप करने की लिखित शिकायत की है. इधर इमरजेंसी के दौरान इलाज कराने पहुंचे रूपनगर के रूदल यादव की पत्नी तारा देवी को काफी देर तक इलाज के इंतजार में बैठना पड़ा. वहीं पोखराम निवासी राम विलास चौधरी के साथ मारपीट कर रुपये छीनने के आरोप में बुरी तरह जख्मी कर दिया. इससे इनको इलाज के लिये काफी देर प्रतीक्षा करनी पड़ी. इधर पीएचसी प्रभारी डा एके मिश्र छुट्टी में है और एपीएचसी का ओपीडी ठप हो गया.