वाहनों की टक्कर में दूल्हा-दुल्हन जख्मी, भरती

सदर (दरभंगा) : ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन व दूल्हे जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गये. एनएच 57 के जीवछघाट के निकट सोमवार को शाम करीब चार बजे टाटा वीस्टा एवं टेंपो की सीधी टक्कर में उसपर सवार दूल्हा-दुल्हन सहित एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. वहीं दोनों वाहन सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:44 AM
सदर (दरभंगा) : ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन व दूल्हे जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गये. एनएच 57 के जीवछघाट के निकट सोमवार को शाम करीब चार बजे टाटा वीस्टा एवं टेंपो की सीधी टक्कर में उसपर सवार दूल्हा-दुल्हन सहित एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.
वहीं दोनों वाहन सड़क के नीचे गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों का पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. इनमें दुल्हन पूजा शर्मा, दुल्हे रवि शर्मा पिता शेखरलाल शर्मा, विनीत शर्मा पिता शेखरलाल शर्मा सभी मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना स्थित माधोपुर चिकनी का रहनेवाला है.
वहीं वैशाली जिले के गोरौल थाना अंतर्गत खागचांद छपरा निवासी बीएन शर्मा का पुत्र अजित शर्मा एवं मधुबनी जिला के लौकही थाना के नरहैया गांव के मनोज कुमार का पुत्र किशन भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दूल्हा अपने दुल्हन को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ टाटा वीस्टा संख्या डब्ल्यूबी74 भी-8480 से अपने गांव जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही यात्राियों से खचाखच भरा टेंपो संख्या बीआर 07 पीए-1153 से सीधी टक्कर हो गयी.
इस घटना में दोनों वाहन पर सवाल लोग जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज डीएमसीएच के चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.
इधर मौके पर पहुंचे भालपट्टी ओपी अध्यक्ष मो खुशबुद्दीन ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version