पृथ्वी दिवस पर निकलेगा जुलूस

दरभंगा. रामबाग अवस्थित विद्या विहार विद्यालय में इस साल भी पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्कूल के बच्चे व शिक्षक जुलूस निकालेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रात: 7.20 बजे विद्यालय प्रांगण से जुलूस निकलकर हसन चौक, दरभंगा टावर, बड़ी बाजार आदि होते हुए वापस लौटेगी. इसके बाद विद्यालय मंे वृक्षारोपण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:03 PM

दरभंगा. रामबाग अवस्थित विद्या विहार विद्यालय में इस साल भी पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्कूल के बच्चे व शिक्षक जुलूस निकालेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रात: 7.20 बजे विद्यालय प्रांगण से जुलूस निकलकर हसन चौक, दरभंगा टावर, बड़ी बाजार आदि होते हुए वापस लौटेगी. इसके बाद विद्यालय मंे वृक्षारोपण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version