इनौस व आइस ने निकाला प्रतिरोध मार्च
दरभंगा. प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के गिरते स्तर के कारण आइसा और इनौस ने आइसा के पूर्व उपाध्यक्ष व इनौस नेता केशरी कुमार यादव की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से पुतला दहन और प्रतिरोध मार्च निकाला गया. डीएमसीएच परिसर और कर्पूरी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेता ने कहा कि […]
दरभंगा. प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के गिरते स्तर के कारण आइसा और इनौस ने आइसा के पूर्व उपाध्यक्ष व इनौस नेता केशरी कुमार यादव की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से पुतला दहन और प्रतिरोध मार्च निकाला गया. डीएमसीएच परिसर और कर्पूरी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेता ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन से एकजुटता जाहिर करते हुए सरकार से अविलंब समान काम के लिए समान वेतन व स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधाओं में होने वाले लापरवाही से मौत के लिए जिम्मवारी तय कर सजा का प्रावधान करने की बात कही. सभा आइसा नेता मयंक, पंकज व हनौस नेता रंजीत राम, राजीव गौड़ी, भोला मंडल, भरत साह, मनोज महतो के साथ ही अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.