दूसरे दिन भी ओपीडी में लटका रहा ताला
बिरौल . एपीएचसी में मंगलवार को भी ओपीडी का ताला झूलता रहा. दूर-दराज से पहुंचे मरीजों का ईलाज नहीं हो सका. हालांकि इमरजेंसी में मरीजांे का उपचार हुआ. इधर पीएचसी प्रभारी डा. एके मिश्र ने छुट्टी से लौटने के बाद वे बुधवार से ओपीडी मंंे मरीजो का ईलाज होने की बात कही है. मालूम हो […]
बिरौल . एपीएचसी में मंगलवार को भी ओपीडी का ताला झूलता रहा. दूर-दराज से पहुंचे मरीजों का ईलाज नहीं हो सका. हालांकि इमरजेंसी में मरीजांे का उपचार हुआ. इधर पीएचसी प्रभारी डा. एके मिश्र ने छुट्टी से लौटने के बाद वे बुधवार से ओपीडी मंंे मरीजो का ईलाज होने की बात कही है. मालूम हो कि बीते दो दिनो से एपीएचसी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा हुई है.