ससमय करें तेल का उठाव

बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देशदरभंगा . जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आपूर्त्ति विभाग की बैठक हुई. बैठक में जिला भर के केरोसिन तेल के थोक विक्रेता एवं गैस एजेंसी वाले उपस्थित थे. तेल के उठाव की जानकारी लेते हुए डीएम ने समय पर उठाव पूरा कर लेने का निर्देश दिया. अनाज के उठाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देशदरभंगा . जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आपूर्त्ति विभाग की बैठक हुई. बैठक में जिला भर के केरोसिन तेल के थोक विक्रेता एवं गैस एजेंसी वाले उपस्थित थे. तेल के उठाव की जानकारी लेते हुए डीएम ने समय पर उठाव पूरा कर लेने का निर्देश दिया. अनाज के उठाव पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की. इसमें अविलंब सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया. पदाधिकारियों के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों के निरीक्षण की समीक्षा की गई. इसकी धीमी गति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. उन्हांेने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को गंभीरता से जन वितरण प्रणाली कीदुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन ससमय देने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता दिनेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी बिरौल, बेनीपुर एवं जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, आपूर्त्ति विभाग के अन्य पदाधिकारी व जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version