बेला पावर सब स्टेशन से सात घंटे बिजली गुल
दरभंगा. शहर के बेला पावर सब स्टेशन में मंगलवार को बस-वायर बदलने तथा नया ब्रेकर असेंबलिंग करने के कारण करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही. इसके कारण शिवधारा, कटहलबाड़ी एवं इमरजंेसी फीडर के उपभोक्ता इस उमसभरी गर्मी में बेचैन बने रहे. विगत तीन दिनों से तपिश बढने और उसमे लगातार सात घंटे तक बिजली […]
दरभंगा. शहर के बेला पावर सब स्टेशन में मंगलवार को बस-वायर बदलने तथा नया ब्रेकर असेंबलिंग करने के कारण करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही. इसके कारण शिवधारा, कटहलबाड़ी एवं इमरजंेसी फीडर के उपभोक्ता इस उमसभरी गर्मी में बेचैन बने रहे. विगत तीन दिनों से तपिश बढने और उसमे लगातार सात घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण लोग बेचैन थे. वर्तमान में शहरवासियों को अहर्निश बिजली में रहने की आदत हो गयी है. ऐसी स्थिति में तीन चार घंटे बिजली गुल होते ही लोगों को असहज कर देता है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि बेला पावर सब स्टेशन में अहर्निश बिजली आपूर्ति के लिए बस-वायर को बदलना एवं नया ब्रेकर असेंबलिंग करना आवश्यक था.