शिक्षकों का हड़ताल तेहरवें दिन भी रहा जारी

संघ की बैठक में बनायी गयी चालीस कमेटियां* 23 से होगा विधायकों का घेराव दरभंगा : नियोजित शिक्षकों का हड़ताल मंगलवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा. हड़ताल की शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर नियोजित शिक्षक महासंघ की एक बैठक बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रेयाउल्लाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

संघ की बैठक में बनायी गयी चालीस कमेटियां* 23 से होगा विधायकों का घेराव दरभंगा : नियोजित शिक्षकों का हड़ताल मंगलवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा. हड़ताल की शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर नियोजित शिक्षक महासंघ की एक बैठक बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रेयाउल्लाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला के सभी प्रखंडों के लिए चालीस कमेटियां बनायी गयी. इन टीमों को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में 23 अप्रैल से क्षेत्र में मिलने वाले सभी विधायकों का घेराव करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनोज कुमार मानव, रेयाज अहमद कादरी, मो. कलीम, मो. कमरे आलम, विजय कुमार मंडल, एहसान सब्बीर, उपेन्द्र पासवान, सुरेन्द्र पांडेय, उमेश दास, हरिओम प्रकाश महतो आदि मौजूद थे. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::शिक्षकों का मोटरसाइकिल जुलूस आजदरभंगा . बिहार नियोजित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 22 अप्रैल को वेतनमान आदि मांगों को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा. जिसमें मोर्चा के घटक दल बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ शामिल होंगे. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि शिक्षक 11 बजे धरना स्थल पर जुटेंगे. वहां से मोटरसाइकिल जुलूस लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक नाका पांच होते हुए मिर्जापुर चौक से मुड़कर दरभंगा टावर पहुंचेंगे. जहां से जुलूस हसनचौक , आयकर चौराहा, रेडियो स्टेशन होते हुए दोनार, बेता चौक होते हुए धरना स्थल पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version