विश्वविद्यालय गतिविधि…..

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्रपीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 अप्रैल से त्र महारानी कल्याणी महाविद्यालय में ग्यारहवीं कला व विज्ञान की वार्षिक परीक्षा 29 अप्रैल से 9 मई तक त्र एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 25 अप्रैल से 13 मई तक सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर त्रबीटेक प्रथम सेमेस्टर एवं सातवें सेमेस्टर की प्रायोगिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्रपीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 अप्रैल से त्र महारानी कल्याणी महाविद्यालय में ग्यारहवीं कला व विज्ञान की वार्षिक परीक्षा 29 अप्रैल से 9 मई तक त्र एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 25 अप्रैल से 13 मई तक सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर त्रबीटेक प्रथम सेमेस्टर एवं सातवें सेमेस्टर की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 17 से 24 अप्रैल तक त्रडब्ल्यूआइटी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 21 मई को, परीक्षाफल का प्रकाशन 10 जून को त्रडब्ल्यूआइटी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल को त्रसमान अवसर कोषांग के तत्वावधान में वंचित समाज के छात्र-छात्राओं के लिए उद्यमिता व कौशल विकास पर शॉर्ट टर्म कोर्स 20 से 22 अप्रैल तक पीजी संगीत व नाट्य विभाग में त्र डब्ल्यूआइडी के बीटेक द्वितीय एवं छठे सेमेस्टर की समर परीक्षा 24 अप्रैल तक पीजी भौतिकी विभाग में त्र नैक की तैयारी को लेकर दो दिनी कार्यशाला 27 व 28 अप्रैल को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालयत्रत्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन 20 से 22 अप्रैल को त्रउपशास्त्री, शास्त्री सामान्य व प्रतिष्ठा आंशिक सहित (तीनों खंड), आचार्य प्रथम व द्वितीय वर्ष (पुराना कोर्स) एवं आचार्य प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर (नया कोर्स) की परीक्षाएं 13 मई से 23 मई तक

Next Article

Exit mobile version