गंगा में अवैध खनन के खिलाफ सामूहिक उपवास

हरिद्वार में चल रहे अनशन के समर्थन में आंदोलनफोटो-परिचय- प्रखंड परिसर में उपवास पर बैठे मंच के सदस्यबेनीपुर . गंगा के अस्तित्व की रक्षा के लिए विगत 31 मार्च से अनशन पर बैठे हरिद्वार मातृ सदन के संस्थापक सह स्थानीय वासी स्वामी शिवानंद सरस्वती के समर्थन में उनके पैतृक प्रखंड बेनीपुर में भी आंदोलन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

हरिद्वार में चल रहे अनशन के समर्थन में आंदोलनफोटो-परिचय- प्रखंड परिसर में उपवास पर बैठे मंच के सदस्यबेनीपुर . गंगा के अस्तित्व की रक्षा के लिए विगत 31 मार्च से अनशन पर बैठे हरिद्वार मातृ सदन के संस्थापक सह स्थानीय वासी स्वामी शिवानंद सरस्वती के समर्थन में उनके पैतृक प्रखंड बेनीपुर में भी आंदोलन का स्वर मुखर होने लगा है. मंगलवार को मिथिलात्मक अध्यात्मक मंच के बैनर तले मंच के संयोजक सह नवादा के पूर्व मुखिया रामानंद झा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर दर्जनों बुद्धिजीवियों एवं जन प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय उपवास रखा. इसके माध्यम से हरिद्वार कुंभक्षेत्र में हो रहे अवैध खनन एवं गंगा प्रदूषण पर विरोध प्रकट किया. निर्णय लिया कि यदि 30 अप्रैल तक स्वामी जी की मांग पूरी करते हुए अनशन समाप्त नहीं कराया गया तो आगामी 5 मई को मंच के सदस्यों द्वारा संसद के समक्ष अनशन किया जायेगा. मांग से संबंधित ज्ञापांक राष्ट्रीय नदी गंगा बेसीन प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल एवं झारखंड के मुख्य मांगों को भेजा गा है. वहीं मातृ सदन के सदस्य क ौशलेंद्र कुमार झा उर्फ मंगनू झा ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए मातृ सदन द्वारा किये गये प्रयास एवं वर्त्तमान अनशन के दौरान स्वामीजी क ी मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1998 से यह संघर्ष चल रहा है. इस दौरान भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामपदारथ ठाकुर, भाजपा नेता रामनारायण ठाकुर, जिला सहकारिता मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा, कम्युनिष्ट नेता राम कुमार झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश राय, अमित कुमार राय, महामंडलेश्वर सह धेरुक महंथ अवध किशोर दास, रामबाबू झा, अंजनी कुमार झा आदि ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version