तेज आंधी से व्यापक क्षति

दरभंगा. मंगलवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी से व्यापक क्षति हुई. शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों के होर्डिंग जहां इसमें उड़ गये, वहीं आम को भी काफी नुकसान पहुंचा. इधर हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर में वर्षा भी हुई. बरसात के साथ ओेला वृष्टि भी हुई. मनीगाछी प्रखंड में भी बड़े-बड़े पत्थर गिरे. जगह-जगह आम, कटहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

दरभंगा. मंगलवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी से व्यापक क्षति हुई. शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों के होर्डिंग जहां इसमें उड़ गये, वहीं आम को भी काफी नुकसान पहुंचा. इधर हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर में वर्षा भी हुई. बरसात के साथ ओेला वृष्टि भी हुई. मनीगाछी प्रखंड में भी बड़े-बड़े पत्थर गिरे. जगह-जगह आम, कटहल सरीखे वृक्ष भी धराशायी हो गये. इससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गेहंू की फसल सहित रबी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा. केवटी के रजौड़ा, रनवे, तारडीह के गांवों में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से व्यापक क्षति हुई. शहर के डीसी लाल एंड संस सहित कटहलबाड़ी, लक्ष्मी सागर, लहेरियासराय बाकरगंज में कई दुकानों के होर्डिंग उड़ गये. वहीं हनुमाननगर में ओलावृष्टि इतनी ज्यादा हुई कि कई एसबेस्टस भी टूट गये.

Next Article

Exit mobile version