21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने ली आंधी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर की बात दरभंगा . राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले में आये आंधी तूफान से संबंधित जानकारी प्राप्त की. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आयुक्त वंदना किनी से दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिले में हुए नुकसान के बारे में पूछा. आयुक्त ने […]

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर की बात दरभंगा . राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले में आये आंधी तूफान से संबंधित जानकारी प्राप्त की. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आयुक्त वंदना किनी से दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिले में हुए नुकसान के बारे में पूछा. आयुक्त ने दरभंगा जिले में विशेष नुकसान नहीं होने की जानकारी दी. मुख्य सचिव ने कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र छात्राओं को अब सीधे बैंक खाते में ही छात्रवृति की राशि दी जाये. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य कन्द्रों पर लैंडलाइन फोन को लगाना अनिवार्य बताया. सभी स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे सातों दिन कार्यरत रहेंगे. कालाजार से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव सभी जगह किया जा रहा है. दवा की संपूर्ण उपलब्धता प्राथमिकता के तौर पर करने का निदेश दिया गया. एएनएम की पोस्टिंग सभी केन्द्रों पर अवश्य करने का निदेश भी मुख्य सचिव ने दिया. पंचायती राज भवन के निर्माण के लिए भूमि का चयन प्राथमिकता के तौर पर करने को कहा. किसी भी परिस्थिति में पंचायत सचिव का पद रिक्त न रखने को कहा गया. वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर समाहर्त्ता दिनेश कुमार, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें