सवर्ण मोरचा के जिला कार्यालय का उद्घाटन

दरभंगा. अखिल भारतीय सवर्ण मोरचा के जिला कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को मोरचा के जिला संरक्षक शिव कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर देकुली-बहेड़ी पथ स्थित बहादुरपुर में कि या. उद्घाटन के मौके पर जिला कार्यालय प्रांगण में ‘सवर्ण जागरण सम्मेलन’ का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:04 PM

दरभंगा. अखिल भारतीय सवर्ण मोरचा के जिला कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को मोरचा के जिला संरक्षक शिव कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर देकुली-बहेड़ी पथ स्थित बहादुरपुर में कि या. उद्घाटन के मौके पर जिला कार्यालय प्रांगण में ‘सवर्ण जागरण सम्मेलन’ का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश में सवर्ण मोरचा के गठन से पहले सवर्णों की राष्ट्रीय समस्याओं पर कभी कोई नेता, दल व सरकार ने सवर्ण के लिए कभी कुछ नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज के विकास के लिए धरना, प्रदर्शन, अनशन, विचारगोष्ठी, चिंतन शिविर व स्मार सह मांग पत्र के द्वारा सरकार व समाज तक पहंुचाया गया. इसी का प्रतिफल है जो आज नौ वर्षों तक हमारे खिलाफ योजना बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवर्ण को छात्रवृत्ति और सवर्ण शिक्षा प्रोत्साहन राशि की योजना देने को तैयार हुए हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव शंभु चौधरी ने की. सम्मेलन को सवर्ण युवा मोरचा के राष्ट्रीय सचिव भाष्कर भारती, बिहार प्रदेश सचिव कल्पेश सिंहा, प्रांतीय नेता अभिनव मिश्रा, जिलाध्यक्ष प्रो. फू ल कुमार झा टेकटरिया, बिहार प्रदेश महासचिव गोविंद चौधरी, छात्र सवर्ण मोरचा जिलाध्यक्ष नीरज झा, समीर कुमार, प्रांतीय महासचिव शिवानंद मिश्रा, विनय कु मार झा एवं प्रांतीय प्रवक्ता आरके दत्ता ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version