वीआइपी के शो रु म का हुआ उद्घाटन

फोटो- 1परिचय- शो रुम का उद्घाटन करते प्रोपराइटर की माता द्रौपदी देवी दारुका.दरभंगा. स्थानीय टावर चौक पर वर्ल्ड ऑफ टाइटन के बगल में शूटकेस निर्माण करनेवाली प्रमुख कंपनी वीआइपी के शो रुम का भव्य उद्घाटन गुरुवार को किया गया. वीआइपी वर्ल्ड के प्रोपराइटर पंकज दारुका की माता द्रौपदी देवी दारुका ने फीता काटकर किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:04 PM

फोटो- 1परिचय- शो रुम का उद्घाटन करते प्रोपराइटर की माता द्रौपदी देवी दारुका.दरभंगा. स्थानीय टावर चौक पर वर्ल्ड ऑफ टाइटन के बगल में शूटकेस निर्माण करनेवाली प्रमुख कंपनी वीआइपी के शो रुम का भव्य उद्घाटन गुरुवार को किया गया. वीआइपी वर्ल्ड के प्रोपराइटर पंकज दारुका की माता द्रौपदी देवी दारुका ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को पहले से ही क्वालिटीपूर्ण सामान उपलब्ध कराने के माध्यम से सेवा करते रहे हैं. घडि़यों के रेंज में टाइटन का एक अपना स्थान है. उसका शो रुम दरभंगा में खोलकर पहले से ही लोगों को सेवा करते रहें हैं. अब वीआइपी शूटकेस के रुप में भी नये रेंज ग्राहकों को उपलब्ध होंगे. वीआइपी के एरिया सेल्स मैनेजर वरुण कुमार ने बताया कि अच्छी वेराइटी के कई बैग जैसे लैपटॉप बैग, स्कूल बैग, अप्राइड शुटकेस, स्लीम मैरिज बैग, लेडीज पर्स, हैंड बैग आदि लोगों के लिए बेहतर क्वालिटी के रुप में उपलब्ध है. यह रेंज 599 से लेकर सात हजार तक का है. दरभंगा का यह पहला वीआइपी वर्ल्ड शो रुम है. मौके पर व्यवस्थापक गोपनाथ दारुका, नीरज पंसारी, रवि कुमार, वसंत बैरोलिया, महावीर शर्मा, गिरधारी ढनढनियां, विवेक बजाज, विष्णु सरावगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पहले दिन इस वीआइपी वर्ल्ड में जमकर लोगों ने खरीदारी की.

Next Article

Exit mobile version