आज शाम छह बजे तक गुल रहेगी बिजली
बहेड़ी. अनार पावर सब स्टेशन से बहेड़ी तक 33 हजार केएवी लाइन के मेंटेनेंस को लेकर 24 अप्रैल को भी 10 से छह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जेइ रवीन्द्र कुमार के अनुसार पिछले बरसात में टूटे एवं झुके पोल एवं तार को दुरुस्त करने में शनिवार तक का समय लग सकता है.
बहेड़ी. अनार पावर सब स्टेशन से बहेड़ी तक 33 हजार केएवी लाइन के मेंटेनेंस को लेकर 24 अप्रैल को भी 10 से छह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जेइ रवीन्द्र कुमार के अनुसार पिछले बरसात में टूटे एवं झुके पोल एवं तार को दुरुस्त करने में शनिवार तक का समय लग सकता है.