सांसद विधायक प्रकरण में फैसला आज
/रफोटो- 18फोटो परिचय- व्यवहार न्यायालय से बाहर निकलते सांसद, विधायक व अन्य. दरभंगा. मिथिला क्षेत्र विद्युत बोर्ड दरभंगा के कार्यालय में तथाथित रूप से तोड़-फोड़ के एक मामले में आरोजित दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद, नगर विधायक संजय सरावगी सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वृजकिशोर सिंह की अदालत में चल […]
/रफोटो- 18फोटो परिचय- व्यवहार न्यायालय से बाहर निकलते सांसद, विधायक व अन्य. दरभंगा. मिथिला क्षेत्र विद्युत बोर्ड दरभंगा के कार्यालय में तथाथित रूप से तोड़-फोड़ के एक मामले में आरोजित दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद, नगर विधायक संजय सरावगी सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वृजकिशोर सिंह की अदालत में चल रहे आपराधिक मामले में गुरुवार को अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन पदाधिकारी श्रीमती रीता गुप्ता के अनुसार उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध 23 मई 2001 को बिहार राज्य विद्युत बोर्ड मिथिला क्षेत्र दरभंगा के कार्यालय में जबरन घुसकर तोड़-फोड़ करने का आरोप है. दोनों पक्षों का बहस सुनने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी श्री सिंह की अदालत ने मामले में निर्णय सुनाने के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.