डीएम से अतिक्रमण हटवाने की मांग

दरभंगा. प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राममोहन झा ने डीएम को आवेदन देकर मनीगाछी सीओ पर प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार का निर्देश नहीं मानने की बात कही है. दिये पत्र में डीएम को डा. झा ने कहा है कि 16 नवंबर 2012 क ो उन्होंने आयुक्त के जनता दरबार में अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:04 PM

दरभंगा. प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राममोहन झा ने डीएम को आवेदन देकर मनीगाछी सीओ पर प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार का निर्देश नहीं मानने की बात कही है. दिये पत्र में डीएम को डा. झा ने कहा है कि 16 नवंबर 2012 क ो उन्होंने आयुक्त के जनता दरबार में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये आवेदन दिया था. इस पर सीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश आयुक्त के सचिव ने दिया था. लेकिन अबतक सीओ ने अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है. डा. झा ने डीएम से अतिक्रमण मुक्त करवाने का आग्रह किया है. डीएम से फसल क्षति का मुआवजा देने की मांगदरभंगा. प्रदेश जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राममोहन झा ने डीएम क ो पत्र देकर 21 अप्रैल की देर शाम आये आंधी-तूफान से जिला में किसानों की क्षति की बात बतायी है. उन्होंने पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए क्षति का आकलन कराने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version