नये सिस्टम से इंदिरा आवास लाभुकों को मिलेगी राशि
दरभंगा. इंदिरा आवास लाभुकों को बैंक खाते में नये सिस्टम के तहत आवास की राशि ट्रांसफर की जायेगी. यह इंदिरा आवास योजना के नये इएफएमए सिस्टम के तहत उनका बैंक अकाउंट को अपलोड का फ्रीज करने का निर्देश कें द्र सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग को दिया है. जानकारी के मुताबिक लाभान्वित होनेवाले लाभुकों की […]
दरभंगा. इंदिरा आवास लाभुकों को बैंक खाते में नये सिस्टम के तहत आवास की राशि ट्रांसफर की जायेगी. यह इंदिरा आवास योजना के नये इएफएमए सिस्टम के तहत उनका बैंक अकाउंट को अपलोड का फ्रीज करने का निर्देश कें द्र सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग को दिया है. जानकारी के मुताबिक लाभान्वित होनेवाले लाभुकों की सूची को फाइनल कर आवास साफ्ट पर डालकर अपलोड करने का निर्देश मिला है. इस विषय पर जानकारी देते हुए डीडीसी विवेकानंद झा ने कहा कि आवास योजना के लाभुकों की सूची की चेकिंग संबंधित प्रखंड के बीडीओ के साथ साथ आवास पर्यवेक्षक, लेखा पर्यवेक्षक को बनाया गया है. इसके लिए इन अधिकारियों का डिजीटल हस्ताक्षर विभाग को भेजा गया है. डीडीसी श्री झा के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में लाभुकों क ो इस नये सिस्टम के तहत ही राशि दी जायेगी. इस सिस्टम के तहत आवास सहायक, पर्यवेक्षक और बीडीओ अपने एंड्रायड फोन के माध्यम से फारमेट में जानकारी अपलोड करेंगे.