दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय पर 28-29 अप्रैल को विवि व महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों का धरना प्रदर्शन होगा. प्रक्षेत्रीय सचिव शंभूनाथ झा ने कुलपति को इसकी सूचना देते हुए बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय इकाई के कार्यकारिणी समिति के निर्णय के आलोक में धरना दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियांे से संबोधित विभिन्न मांगों पर वार्त्ता के लिए समय की मांग की गयी थी लेकिन अभी तक वार्त्ता के लिए समय का निर्धारण नहीं किया गया है.शिक्षक के निधन पर शोक सभादरभंगा : पूर्णिमा रामप्रताप संस्कृत महाविद्यालय बैगनी के व्याकरण प्राध्यापक पंडित गणेश झा के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को रामेश्वरलता डॉ दिनेश्वर यादव की अध्यक्षता में डा. धनेश्वर झा, डा. विमल नारायण ठाकुर, डा. चंद्रनाथ झा, डा. वागीश कुमार मिश्र, डा. बैद्यनाथ झा, डा. ममता पांडेय, संबोध कु मार ठाकुर, कैलाश राय, पंकज मोहन झा आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
कैंपस- संस्कृत विवि पर शिक्षकेतर कर्मियों का धरना 28-29 को
दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय पर 28-29 अप्रैल को विवि व महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों का धरना प्रदर्शन होगा. प्रक्षेत्रीय सचिव शंभूनाथ झा ने कुलपति को इसकी सूचना देते हुए बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय इकाई के कार्यकारिणी समिति के निर्णय के आलोक में धरना दिया जायेगा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है