तालाबंदी कर शिक्षकों ने दिया धरना
बहेड़ी . हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को बीआरसी में तालाबंदी कर धरना दिया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में इस मौके पर हड़तालियों ने सभा की. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हड़ताली शिक्षकों को वर्ता की मेज पर नहीं लाने को लेकर राज्य सरकार पर तीखा […]
बहेड़ी . हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को बीआरसी में तालाबंदी कर धरना दिया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में इस मौके पर हड़तालियों ने सभा की. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हड़ताली शिक्षकों को वर्ता की मेज पर नहीं लाने को लेकर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. बाद में सर्व सम्मति से सरकार के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में शंभू साहु, रघुनाथ यादव, अजय पासवान, उगंत यादव, इरफान आदि ने भी विचार व्यक्त किये. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रेजाउल्लह ने कहा कि हम अपनी एकजुटता बनाए रखें तो सरकार को झक मार कर मांगे पूरी करनी पड़ेगी.