फसल क्षति मुआवजा के लिए आयुक्त से गुहार

बहेड़ी . बेमौसम बारिश एवं आंधी से पीडि़त किसान मुआवजे के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा कर शुक्रवार को कमिश्नर के जनता दरबार पहंुचे. यशोवर्धन सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह, जीवछ मंडल, पंसस चन्द्रभूषण सिंह सहित 23 किसानों ने ज्ञापन देकर आयुक्त से सूची में नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

बहेड़ी . बेमौसम बारिश एवं आंधी से पीडि़त किसान मुआवजे के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा कर शुक्रवार को कमिश्नर के जनता दरबार पहंुचे. यशोवर्धन सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह, जीवछ मंडल, पंसस चन्द्रभूषण सिंह सहित 23 किसानों ने ज्ञापन देकर आयुक्त से सूची में नाम दर्ज कराने की मांग की. बहेड़ी अंचल के इन किसानों ने 80 से 90 एकड़ जमीन पास के समस्तीपुर जिला अंर्तगत शिवाजी नगर अंचल के मधुरापुर मौजे में है. कन्हैया सिंह के अनुसार फसल क्षति का आवेदन बहेड़ी अंचल के अस्वीकार करने पर शिवाजी नगर अंचल गए. वहां भी आवेदन नहीं लेने पर आयुक्त से फरियाद लगायी.

Next Article

Exit mobile version