अज्ञात युवक की लाश बरामद

हनुमाननगर . मोरो थाना क्षेत्र के अरैला रतनपुरा पथ में बगरा चौक स्थित कटही पुल के समीप चिमनी के गड्ढ़े से शुक्रवार को 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने एक लाश को उपलाते हुए देखा. शव के शरीर पर उजला तथा कत्थई रंग का चेकदार शर्ट एवं नीला रंग का पैंट था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

हनुमाननगर . मोरो थाना क्षेत्र के अरैला रतनपुरा पथ में बगरा चौक स्थित कटही पुल के समीप चिमनी के गड्ढ़े से शुक्रवार को 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने एक लाश को उपलाते हुए देखा. शव के शरीर पर उजला तथा कत्थई रंग का चेकदार शर्ट एवं नीला रंग का पैंट था. इसकी सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मोरो पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचेे तथा लाश का मुआयना किया. थानाध्यक्ष ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच को भेज दिया. थानाध्यक्ष ने मोरो पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version