आकांक्षा ने राष्ट्रीय स्तर पर बजाया मेधा का डंका

तीसरे केएसओएल निबंध प्रतियोगिता में पाया अव्वल स्थान फोटो संख्या- 25परिचय- आकांक्षा सिंह की तसवीर दरभंगा. तीसरे केएसओएल निबंध प्रतियोगिता में जिला की आकांक्षा सिंह ने अपनी मेधा का डंका राष्ट्रीय स्तर पर बजाकर मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी का सिर गर्व से उन्नत कर दिया है. एनयूएसआरएल रांची में कानून की पढ़ाई कर रही आकांक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:04 PM

तीसरे केएसओएल निबंध प्रतियोगिता में पाया अव्वल स्थान फोटो संख्या- 25परिचय- आकांक्षा सिंह की तसवीर दरभंगा. तीसरे केएसओएल निबंध प्रतियोगिता में जिला की आकांक्षा सिंह ने अपनी मेधा का डंका राष्ट्रीय स्तर पर बजाकर मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी का सिर गर्व से उन्नत कर दिया है. एनयूएसआरएल रांची में कानून की पढ़ाई कर रही आकांक्षा के साथ उसकी टीम में अनुराग वर्मा भी सम्मिलित थे. इस जोड़ी ने अपनी प्रस्तुति से निर्णायकों को अचंभित कर दिया और अव्वल स्थान पर कब्जा जमा लिया. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे. इसमें आकांक्षा की टीम का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट रहा. आकाशवाणी दरभंगा के पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह व विभा सिंह की लाडली बचपन से ही अपनी मेधा का प्रमाण देती रही है. दसवीं की परीक्षा जीसस एंड मेरी से उत्तीर्ण करनेवाली आकांक्षा ने रोज पब्लिक स्कूल से बारहवीं उत्तीर्ण की. दोनों परीक्षाओं में इसके प्राप्तांक टॉपर रहे. उसने बताया कि उसकी तमन्ना न्यायाधीश बनकर लोगों की सेवा करने की है. ज्ञातव्य हो कि अभी वह नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंटिफिक रिचर्य ऑफ लॉ रांची से बीए ऑनर्स व एलएलबी कर रही है. आकांक्षा के माता-पिता ने इसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस सिलसिले को बरकरार रखने का आशीर्वाद दिया.

Next Article

Exit mobile version