रेल फाटक का बूम तोड़ा, गेटमैन घायल
/रआरपीएफ ने बस को किया जब्त, उपचालक गिरफ्तार फोटो संख्या- 03परिचय- टूटा बूम दिखाता गेटमैन दरभंगा. दरभंगा जंकशन से बेला मोड़ के समीप रेलवे क्रांसिंग गेट स्पेशल-2 का बूम बस चालक ने ठोकर मारकर तोड़ दिया. इसमें ड्यूटी पर तैनात गेटमैन विंदेश्वर राय घायल हो गया. इसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रेल अस्पताल […]
/रआरपीएफ ने बस को किया जब्त, उपचालक गिरफ्तार फोटो संख्या- 03परिचय- टूटा बूम दिखाता गेटमैन दरभंगा. दरभंगा जंकशन से बेला मोड़ के समीप रेलवे क्रांसिंग गेट स्पेशल-2 का बूम बस चालक ने ठोकर मारकर तोड़ दिया. इसमें ड्यूटी पर तैनात गेटमैन विंदेश्वर राय घायल हो गया. इसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रेल अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया. आरपीएफ ने बस को जब्त कर लिया. वहीं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह ट्रेन के आगमन को देखते हुए गेटमैन विंदेश्वर राय फाटक बंद करने लगा. फाटक का बूम नीचे गिर रहा था कि दरभंगा की ओर आ रही बस (डब्ल्यूबी 73 बी-6893) के चालक ने जबरन वाहन घुसा दी जिससे बूम टूटकर गेटमैन के उपर जा गिरा. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने बस के उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल गेटमैन को तत्काल रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया जहां से उसे समस्तीपुर रेल अस्पताल भेज दिया गया.