दीवार गिरने से दब कर हुई मृत्यु के बाद परिजनों को मिला मुआवजा
विधायक ने परिजनों को हस्तगत कराया चार लाख का चेक फोटो:: 15परिचय : परिजनों को चेक प्रदान करते विधायक ऋषि कुमार मिश्राकमतौल . आंधी-तूफान कि चपेट में आने से हुई मृत्यु मामले में आपदा राहत कोष से शुक्रवार को अहियारी गोट निवासी सुखो यादव के पुत्र को चार लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक प्रदान […]
विधायक ने परिजनों को हस्तगत कराया चार लाख का चेक फोटो:: 15परिचय : परिजनों को चेक प्रदान करते विधायक ऋषि कुमार मिश्राकमतौल . आंधी-तूफान कि चपेट में आने से हुई मृत्यु मामले में आपदा राहत कोष से शुक्रवार को अहियारी गोट निवासी सुखो यादव के पुत्र को चार लाख रुपये मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया़ इस अवसर पर स्थानीय विधायक ऋषि मिश्रा, बीडीओ महेशचंद्र, सीओ कैलास चौधरी सहित ग्रामीण उपेन्द्र राय,वीरेन्द्र राय, ध्रव नारायण चौधरी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़ विधायक ने कहा की आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकार मुआवजा नहीं आर्थिक मदद दे रही है़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो प्रक्रिया शुरू की है उसे मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं माना जाए़ सरकार की कोशिश है कि इसके तहत पीडि़त परिवारों तक तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई जाए़ बता दें कि मंगलवार की रात आये आंधी तूफान में सुखो यादव दीवार के नीचे दब गया था़ डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी थी़ आनन-फानन में सरकार ने मृतक के परिजनों को सहायता के रूप में चार लाख देने कि घोषणा की थी़