एक-दूसरे को धक्का दे भाग रहे थे कर्मी
बहादुरपुर, दरभंगा . कार्यालय भवन से नीचे भागने को बेताव कार्यालय कर्मी एवं बीमा एजेंट मानों एक-दूसरे को धकेलते हुए अपनी जान बचाने में लगे हों. शनिवार की सुबह करीब 11.42 बजे भूकंप के दौरान एलआइसी ऑफिस की रही. भूकंप के झटके से कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सभी पदाधिकारी, कर्मचारी तथा एलआइसी […]
बहादुरपुर, दरभंगा . कार्यालय भवन से नीचे भागने को बेताव कार्यालय कर्मी एवं बीमा एजेंट मानों एक-दूसरे को धकेलते हुए अपनी जान बचाने में लगे हों. शनिवार की सुबह करीब 11.42 बजे भूकंप के दौरान एलआइसी ऑफिस की रही. भूकंप के झटके से कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सभी पदाधिकारी, कर्मचारी तथा एलआइसी एजेंट ऊपरी मंजिल से भाग कर सड़क पर उतर आये. सभी लोग दहशज व खौफ का अनुभव कर रहे थे. साथ ही अपने-अपने जेब से मोबाइल से अपने परिजन को भूकंप के झटके की सूचना देना चाह रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर सभी मोबाइल का नेटवर्क फेल हो गया. करीब एक घंटा तक सभी कर्मचारी तथा एजेंट कार्यालय जाने से कतरा रहे थे. सभी को यह डर हो रहा था कि पुन: फिर ना भूकंप के झटके प्रारंभ हो जायें. कई एजेंट अपना अधूरा काम छोड़कर घर लौटने पर मजबूर हो गये. आखिरकार कई कर्मी भी अपने घर का रुख कर लिया. मिर्जापुर मुहल्ले में सभी दुकानें व मुहल्लेवासी सड़क पर खुले जगहों पर खड़े हो गये.