धर्मशाला सहित दर्जनों घर गिरे
/रफोटो.कुशेश्वरस्थान पूर्वी. भूकंप के तेज झटकों में क्षेत्र के दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के मुताबिक इटहर में राम आधार राय का घर इससे गिर गया. वहीं केवटगामा में घर गिरने के कारण इसकी चपेट आ जाने से एक गाय जख्मी हो गयी. थाना के आवासीय भवन के किनारे की दीवार धराशायी हो गयी. […]
/रफोटो.कुशेश्वरस्थान पूर्वी. भूकंप के तेज झटकों में क्षेत्र के दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के मुताबिक इटहर में राम आधार राय का घर इससे गिर गया. वहीं केवटगामा में घर गिरने के कारण इसकी चपेट आ जाने से एक गाय जख्मी हो गयी. थाना के आवासीय भवन के किनारे की दीवार धराशायी हो गयी. वहीं शिवगंगा घाट अवस्थित बत्तीसी धर्मशाला के स्न्नानागार की दीवार गिर गयी.