घायलों का हाल जानने पहुंचे पूर्व सांसद व विधान पार्षद

दरभ्ंागा. डीएमसीएच में घायलों का हाल जानने दरभ्ंागा के पूर्व सांसद मो अली अशरफ फातमी शनिवार को पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने घायलों का सांत्वना देते हुए हाल जाना. इसी क्रम में भय से अर्थो-सर्जरी भवन से निकलकर परिसर में रह रहे मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. लोगों ने उन्हें बताया कि वे किन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:04 PM

दरभ्ंागा. डीएमसीएच में घायलों का हाल जानने दरभ्ंागा के पूर्व सांसद मो अली अशरफ फातमी शनिवार को पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने घायलों का सांत्वना देते हुए हाल जाना. इसी क्रम में भय से अर्थो-सर्जरी भवन से निकलकर परिसर में रह रहे मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. लोगों ने उन्हें बताया कि वे किन परिस्थितियों में इलाज कराने को विवश हैं. पूर्व सांसद ने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व अस्पताल अधीक्षक से शीघ्र बात करेंगे. उन्होंने भवन का जायजा लेते हुए कहा कि वे स्वयं इंजीनियर रहे हैं, यह भवन कहीं से रहने योग्य नहीं है. इधर पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी भी डीएमसीएच पहुंचकर घायलों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए चिकित्सक मुस्तैद हैं. घायलों को बेहतर इलाज किया जा रहा है. पल्स पोलियो कार्यक्रम 30 से दरभंगा. जिला में 26 अप्रैल से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गयी है. यूनिसेफ के जिला समन्वयक शशिकांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की त्रासदी के वजह से कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य में यह कार्यक्रम 26 अप्रैल से आयोजित होना था.

Next Article

Exit mobile version