डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, आज खुले रहेंगे सभी कार्यालय
दरभंगा : प्राकृतिक आपदा को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने डॉक्टरों की छुट्टिया रद्द करते हुए तुरंत काम पर लौटने को कहा है. साथ ही रविवार के बावजूद 26 अप्रैल को सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य विभागीय कार्यालय खुले रखने का निर्देश डीएम ने जारी किया है. शनिवार को डीएम ने आदेश जारी करते […]
दरभंगा : प्राकृतिक आपदा को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने डॉक्टरों की छुट्टिया रद्द करते हुए तुरंत काम पर लौटने को कहा है. साथ ही रविवार के बावजूद 26 अप्रैल को सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य विभागीय कार्यालय खुले रखने का निर्देश डीएम ने जारी किया है. शनिवार को डीएम ने आदेश जारी करते हुए इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा है.
घायलों का इलाज करवायेंगे डीसीएलआर
भूकंप से घायल लोगों का इलाज डीएमसीएच में कराने की व्यवस्था डीसीएलआर देख रहे हैं. डीएम ने उन्हें डीएमसीएच की इलाज व्यवस्था देखने का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने इलाज से लेकर दवा की उपलब्धता व चिकित्सकों की तैनाती के लिए भी अधीक्षक से सहयोग करने को कहा है.
जागरुकता को ले करायें माइकिंग
प्राकृतिक आपदा के बाद उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए लोगों में जागरुकता को लेकर माइकिंग कराने का जिम्मा तीनों एसडीओ को दिया गया है. वे क्षेत्र में अगले चौबिस घंटे तक लोगों को सतर्क रहने और भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें इसकी जानकारी देने के लिए माइकिंग करायेंगे. इस बावत निर्देश जारी करते हुए डीएम ने तीनों एसडीओ को क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया है.
हर घंटे रिपोर्ट दें बीडीओ-सीओ
प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर प्रखंडों के बीडीओ सीओ के क्षेत्र का मुआयना कर हरघंटे रिपोर्ट करने का निर्देश डीएम ने दिया है. शनिवार से ही यह व्यवस्था लागू हो गयी है. डीएम आपदा की इस स्थिति में खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि बीडीओ और सीओ फोन या मोबाइल पर प्रति घंटे भेजे. बीडीओ और सीओ संबंधित क्षेत्र के पीएचसी और एपीएचसी पर पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था की भी मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट देंगे.
अफवाह से बचने की अपील
आपदा की इस स्थिति में डीएम कुमार रवि ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद को तैयार है. किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर इसकी सूचना वे सीधे मुङो दें. संबंधित बीडीओ व सीओ के अलावा क्षेत्र के एसडीओ को अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश है.