कमला बलान में निकल आया पानी
दरभंगा : दरभंगा के तारडीह प्रखंड में अधवारा समूह की नदी कमला बलान में भूकंप के दौरान पानी निकलने लगा. गरमी में नदी में रेत रह गया था, लेकिन जैसे ही भूकंप का झटका आया. रेत फट गयी और जमीन से पानी निकलने लगा. नदी में जगह-जगह से पानी निकल रहा था. ये देख कर […]
दरभंगा : दरभंगा के तारडीह प्रखंड में अधवारा समूह की नदी कमला बलान में भूकंप के दौरान पानी निकलने लगा. गरमी में नदी में रेत रह गया था, लेकिन जैसे ही भूकंप का झटका आया.
रेत फट गयी और जमीन से पानी निकलने लगा. नदी में जगह-जगह से पानी निकल रहा था. ये देख कर लोग आश्चर्यचकित थे. स्थानीय लोगों ने बताया भूकंप की झटका खत्म होने के आधा घंटे के बाद पानी निकलना बंद हो गया. सूखी नदी में भूकंप के दौरान पानी निकलने की बात इलाके में चर्चा का विषय रही.