भूकंप ने ली तीन की जान

फोटो- परिचय- भूकंप के दौरान हुए लोगों के मौत के बाद शोकाकु ल परिजनों को सांत्वना देते विधायक गोपालजी ठाकुरबेनीपुर . दो दिनों से लगातार हो रहा जलजला के कहर ने बेनीपुर में तीन लोगों की जान ले ली. बहेड़ा के उपेंद्र राम (52), धेरुक के जगनिवास झा (50) को भूकंप के दौरान हृदयगति रुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

फोटो- परिचय- भूकंप के दौरान हुए लोगों के मौत के बाद शोकाकु ल परिजनों को सांत्वना देते विधायक गोपालजी ठाकुरबेनीपुर . दो दिनों से लगातार हो रहा जलजला के कहर ने बेनीपुर में तीन लोगों की जान ले ली. बहेड़ा के उपेंद्र राम (52), धेरुक के जगनिवास झा (50) को भूकंप के दौरान हृदयगति रुक जाने तथा जरिसों के रवींद्र मुखिया के चार माह का बेटा बिरजू कुमार के शरीर पर झटके के दौरान ओखली गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. रविवार को इन तीनों के मौत की सूचना पाते ही स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर अपने दर्जनों कार्यकर्त्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा उचित सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही श्री ठाकुर क्षेत्र में भूकंप से हुए क्षति का जानकारी भी लिया. इस दौरान उनके साथ बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ अल्पना कुमारी के अलावा नगर एवं मंडल अध्यक्ष रामफल मिश्र, मायानंद झा, महामंत्री सोनू ठाकुर, नेतीराम, रामपदारथ ठाकुर, अशोक ठाकुर राजीव झा, मनोज कुमार झा मुन्ना आदि कार्यकर्त्ता साथ थे.

Next Article

Exit mobile version