भूकंप आते ही जंकशन पर मची भगदड़
ट्रेन से कूद यात्रियों ने बचायी जानदरभंगा. रविवार की दोपहर आये भूकंप से एक बार फिर दरभंगा जंकशन पर भगदड़ मच गयी. यात्री जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. यात्रियों के साथ रेल कर्मी भी जान बचाने के लिए भागने लगे. पूरा […]
ट्रेन से कूद यात्रियों ने बचायी जानदरभंगा. रविवार की दोपहर आये भूकंप से एक बार फिर दरभंगा जंकशन पर भगदड़ मच गयी. यात्री जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. यात्रियों के साथ रेल कर्मी भी जान बचाने के लिए भागने लगे. पूरा जंकशन खाली हो गया. उल्लेखनीय है कि दोपहर में अचानक फिर से भूकंप आ गया. धरती हिलते अनुभव होते ही शोर मचाते हुए एक-दूसरे को जान बचाने के लिए कहते हुए यात्री भागने लगे. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के साथ प्रतीक्षालय में बैठे यात्री भी भाग खड़े हुए. कोलकाता से आयी 13165 एक्सप्रेस ट्रेन इस समय जंकशन पर खड़ी थी. इसमें सवार यात्रीगण भी ट्रेन से कूद बाहर की ओर भाग चले. हालांकि इस दौरान यात्रियों से भागमभाग नहीं करने की अपील भी रेलकर्मी करते रहे. वहीं सीएचआई एनके दास लाचार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करते दिखे.