घर छोड़ पेड़ के नीचे रहने की विवशता

बेनीपुर . दो दिनों से लगातार हो रहे भूकंप के झटके के कारण पूरे जनमानस दहशत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. रविवार को अचानक आये झटकों के बाद पुन: जलजला आने की आशंका से आतंकित लोग रविवार को मुहल्ले के सभी वृद्ध को एक स्थान पर बाहर में रखना बेहतर समझ दिन भर दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

बेनीपुर . दो दिनों से लगातार हो रहे भूकंप के झटके के कारण पूरे जनमानस दहशत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. रविवार को अचानक आये झटकों के बाद पुन: जलजला आने की आशंका से आतंकित लोग रविवार को मुहल्ले के सभी वृद्ध को एक स्थान पर बाहर में रखना बेहतर समझ दिन भर दरवाजे व पेड़ के नीचे इन लाचार वृद्धों ने दिन गुजारें.

Next Article

Exit mobile version