इग्नू ने आयोजित किया प्रेरण सत्र

दरभंगा. सीएम कॉलेज के सेमिनार भवन में इग्नू अध्ययन केंद्र के प्रेरण सत्र में शिक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं कार्यक्रम के तालमेल से बेहतर उपलब्धि हासिल होने की बात कही गयी. इस सत्र में मुख्य अतिथि उप क्षेत्रीय निदेशक डॉ एसके पांडेय ने इंडक्शन की महत्ता, अध्ययन पद्धति एवं सत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

दरभंगा. सीएम कॉलेज के सेमिनार भवन में इग्नू अध्ययन केंद्र के प्रेरण सत्र में शिक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं कार्यक्रम के तालमेल से बेहतर उपलब्धि हासिल होने की बात कही गयी. इस सत्र में मुख्य अतिथि उप क्षेत्रीय निदेशक डॉ एसके पांडेय ने इंडक्शन की महत्ता, अध्ययन पद्धति एवं सत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रो रामविनोद सिंह एवं प्रो धर्मेंद्र कुमार, इग्नू समन्वयक डॉ मोहन मिश्र, डॉ एके पाठक ने विचार रखा. गरीब नवाब कांफ्रंेस स्थगित दरभंगा. अंजुमन कारवां मिल्लत के सौजन्य से 27 अप्रैल को होने वाली गरीब नवाज कांफ्रंेस भूकंप के वजह से रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी मिल्लत के अध्यक्ष रियाज खान कादरी ने दी है. मिथिला राज्य निर्माण समिति का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू दरभंगा. मिथिला राज्य निर्माण समिति का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को चूनाभट्ठी शिवमंदिर में शुरू हुआ. इसके मुख्य अतिथि डॉ धनाकर ठाकुर ने कहा कि जबतक मिथिला राज्य का निर्माण नहीं होगा, तबतक इसका विकास संभव नहीं है. इसकी अध्यक्षता महादेव मंडल ने की. इस मौके पर महासचिव राजीव कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version