दरक गयी इंट भट्ठा की चिमनी
हनुमाननगर . शनिवार की रात रामपट्टी की रामसखी देवी (60) की मौत हो गयी. जब वह घर मे सोई थी भूकंप का हल्ला सुन घर से निकलने लगी और गिर गयी तथा दम तोड़ दी. रविवार को उसे पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया. रविवार को आये भूकंप के झटके में डीहलाही स्थित जेकेआर […]
हनुमाननगर . शनिवार की रात रामपट्टी की रामसखी देवी (60) की मौत हो गयी. जब वह घर मे सोई थी भूकंप का हल्ला सुन घर से निकलने लगी और गिर गयी तथा दम तोड़ दी. रविवार को उसे पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया. रविवार को आये भूकंप के झटके में डीहलाही स्थित जेकेआर ईंट उद्योग का चिमनी दरक गया. भट्ठा मालिक रामचन्द्र यादव ने बताया कि चिमनी के दरकने से लाखांे की क्षति हो गयी है.