काठमांडू से किरतपुर पहुंचा समीर का शव

प्रलयंकारी भूकंप में हो गयी थी मौत फोटो::::::::::25परिचय : गमगीन परिजन .घनश्यामपुर. नेपाल के काठमांडू मंे आयी प्रलयंकारी भूकंप में किरतपुर प्रखंड के बसौली गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसका सोमवार को पैतृक गांव पहंुचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया है. उसके शव को दफना दिया गया है.जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

प्रलयंकारी भूकंप में हो गयी थी मौत फोटो::::::::::25परिचय : गमगीन परिजन .घनश्यामपुर. नेपाल के काठमांडू मंे आयी प्रलयंकारी भूकंप में किरतपुर प्रखंड के बसौली गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसका सोमवार को पैतृक गांव पहंुचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया है. उसके शव को दफना दिया गया है.जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कितपुर प्रखंड के बसौनी गांव निवासी मो. अलीमुद्ीन का 22 वर्षीय पुत्र मो. समीर उर्फ समीर की मौत शनिवार को काठमांडू में भवन के मलबे में दबकर हो गयी. बताया जाता है कि समीर काठमांडू में एमसीएम कंपनी में काम करता था. पांच भाईयों में दूसरे स्थान पर समीर ही परिवार का एक मात्र कमाउ पूत था. उसने पूरे घर का बोझ अकेले ही उठा रखा था. परिवार के लोगों को उससे काफी उम्मीदें थी. काठमांडू से सोमवार को जैसे ही उसका शव गांव में पहुंचा, मातमी सन्नाटा पसर गया. चीख एवं क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. इस घटना को सुनकर आसपास के लोग भी उसे देखने के लिए पहुंचे. बाद में उसके शव को दफना दिया गया. बता दें कि इस इलाके के लोग काफी संख्या में नेपाल में रहते हैं. वहां पर अपनी रोजी रोटी की जुगार में मेहनत मजदूरी करते हैं. काठमांडू में भूकंप के दौरान काफी संख्या में लोगों के मरने की सूचना के बाद अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों की खोज खबर के लिए बेचैन हैं. दूरभाष से संपर्क कर पता कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version