घर छोड़ सड़क पर भागे लोग
मनीगाछी . शनिवार से रूक रूक कर आ रहे भूकंप के झटके से क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. लगभग 12़ 40 में आयी इस भूकंप से लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले आये. कई लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो मिनट तक लोग झटका महसूस करते रहे. जान माल की […]
मनीगाछी . शनिवार से रूक रूक कर आ रहे भूकंप के झटके से क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. लगभग 12़ 40 में आयी इस भूकंप से लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले आये. कई लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो मिनट तक लोग झटका महसूस करते रहे. जान माल की क्षति की कोई सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं है. वैसे सीओ वीरेंन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कल आयी भूकंप एवं ओलावृष्टि का जायजा लेने राघोपुर आये हुए हैं. आज के भूकंप से राजे पंचायत के सरपंच कामिनी देवी का फूस का घर गिर जाने की सूचना है. वैसे शनिवार को आयी भूकंप से जतुका पंचायत के स्व़ लालचन्द्र चौपाल के पुत्र लक्ष्मण चौपाल की मृत्यु की सूचना नेहरा ओपी को दी गई है. वहां के मुखिया पति संजय सहनी ने बताया कि लक्ष्मण चौपाल की मृत्यु भूकंप के बाद रात्रि में दहशत से हो गयी क्योंकि उसका दो दो पुत्र नेपाल के किसी ईट भट्ठा में काम करता है. नेपाल में आयी इस विनाशकारी भूकंप की सूचना एवं लड़के से किसी प्रकार का संपर्क नहीं होने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी. बीडीओ सुभाष कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. वैसे उनका अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही कर दिये जाने की सूचना है.