/ू/रभूकंप से दो पुलिस पदाधिकारी जख्मी
मनीगाछी. शनिवार को आयी भूकंप से इस थाना के एसआइ फासिस टोप्पो और एएसआइ डिप्टी सिंह बाल बाल बचे. डिप्टी सिंह अपने आवास के शौचालय में थे. जैसे ही भूकंप का उन्हें अनुभव हुआ वे बाहर भागे. उनके निकलने के तुरंत बाद जर्जर शौचालय धाराशायी हो गया. वहीं आवास के बगल में एसआइ टोपो कपड़ा […]
मनीगाछी. शनिवार को आयी भूकंप से इस थाना के एसआइ फासिस टोप्पो और एएसआइ डिप्टी सिंह बाल बाल बचे. डिप्टी सिंह अपने आवास के शौचालय में थे. जैसे ही भूकंप का उन्हें अनुभव हुआ वे बाहर भागे. उनके निकलने के तुरंत बाद जर्जर शौचालय धाराशायी हो गया. वहीं आवास के बगल में एसआइ टोपो कपड़ा सुखाने के लिए खड़ा थे. उसी समय भूंकप के कारण जर्जर आवास का दीवार गिर गया जिसमें उन्हें हल्की चोटें आयी.