वकालतखाना के भवन में कई जगह दरार

भयवश भवन में जाने से कतराते रहे पक्षकार दरभंगा. भूकंप के झटकों से दरभंगा व्यवहार न्यायालय के भवन व वकालतखाना भवन में कई जगहों पर दरारें पड़ गयी है. न्यायालय परिसर के दक्षिण स्थित न्यायालय का दो मंजिला भवन इससे काफी प्रभावित हुआ. सोमवार को उक्त भवन में भूकंप की आशंका से पक्षकार जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:04 PM

भयवश भवन में जाने से कतराते रहे पक्षकार दरभंगा. भूकंप के झटकों से दरभंगा व्यवहार न्यायालय के भवन व वकालतखाना भवन में कई जगहों पर दरारें पड़ गयी है. न्यायालय परिसर के दक्षिण स्थित न्यायालय का दो मंजिला भवन इससे काफी प्रभावित हुआ. सोमवार को उक्त भवन में भूकंप की आशंका से पक्षकार जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. भूकंप की आशंका से न्यायालयीय कार्य प्रभावित रहा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन किशोर तिवारी ने सोमवार को न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सुरक्षा के मद्देनजर आज न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वारों को खोलकर रखा गया था. रविवार को आये भूकंप के झटके से परिसर स्थित दो मंजिला भवन का उपरी रैलिंग में जहां-तहां दरारें पड़ गयी. वहीं एसडीजेएम न्यायालय के बाहरी बरामदें का छत टूटकर गिर गया. एक न्यायिक पदाधिकारी के चैंबर में भी दरार पड़ने की सूचना है. न्यायालय परिसर के पोर्टिको में भी कई जगह दरारें आयी हैं. वहीं प्रतिलिपि विभाग के बाहरी दीवार में भी दरार पड़ गयी है. सोमवार को न्यायालय परिसर में कम संख्या में पक्षकार पहुंचे थे तथा जो भी लोग आये थे वे संभावित भूकंप को ले सहमें थे. अधिवक्तागण भी जल्दी-जल्दी न्यायालयीय कार्य को निबटाते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version