दहशत में हर्ट अटैक, मौत
मनीगाछी. शाम में छह बजकर 10 मिनट में आयी भूकंप से मकरन्दा निवासी शंकर झा (75) वर्ष की मृत्यु हो गयी. बताया जाता है कि वे घर में सोये हुए थे. भूकंप के कारण दहशत में भागने लगे. जिसे अधिक दहशत के कारण उनकी हृदय गति रूक गयी. जानकारी के अनुसार उनके परिवार के अन्य […]
मनीगाछी. शाम में छह बजकर 10 मिनट में आयी भूकंप से मकरन्दा निवासी शंकर झा (75) वर्ष की मृत्यु हो गयी. बताया जाता है कि वे घर में सोये हुए थे. भूकंप के कारण दहशत में भागने लगे. जिसे अधिक दहशत के कारण उनकी हृदय गति रूक गयी. जानकारी के अनुसार उनके परिवार के अन्य सदस्य कही बाहर नौकरी करते हैं. घर में अकेले होने के कारण अधिक भयभीत हो गये. जिसके कारण उनकी हृदय गति रूक गयी. जिससे उनकी मौत हो गयी.