भागने में गिर पड़ी तब पतोहू ने खींचकर बाहर निकाला

दहशत में लोग : भूकंप के बार-बार आने से लोग परेशान, आखिर कब रूकेगी.. दरभंगा : जब भूकंप आया तो सब लोग घर से बाहर भागे. मेरी बूढ़ी सास चलने में लाचार हैं उसने भी भागना चाहा लेकिन गिर पड़ी. चारों ओर भूकं प भूकंप का हल्ला था. सब घर से भाग गये मेरी सास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:52 AM
दहशत में लोग : भूकंप के बार-बार आने से लोग परेशान, आखिर कब रूकेगी..
दरभंगा : जब भूकंप आया तो सब लोग घर से बाहर भागे. मेरी बूढ़ी सास चलने में लाचार हैं उसने भी भागना चाहा लेकिन गिर पड़ी. चारों ओर भूकं प भूकंप का हल्ला था. सब घर से भाग गये मेरी सास को मेरी परिवार ने खींचकर बाहर निकाला.
गिरने से उसके सिर में चोट लग गयी है. बार बार भूकंप का झटका आने से पूरा परिवार दहशत में है हमलोग दो रात से ठीक से सो नहीं पाये हैं. खाना भी मुश्किल से बन पाता है. बड़े तो कैसे भी समय काट लेते हैं लेकिन बच्चों में अजीब दहशत है. इसबार का भूकंप अलग है. रुक रुक कर जलजला आता रहता है. यह बयां करते हुए लालबाग निवासी मो. वशीर (72) कांपने लगते हैं. उनके सामने वो खौफनाक मंजर नजर के सामने आ जाताहै. फिलहाल पूरा परिवार घर के दरवाजे पर शरण लिये हुए है और माकूल वक्त का इंतजार कर रहा है कि जब वह घर में जा सके.
भूकं प ने पिता का श्रद्धकर्म को भी प्रभावित किया
दरभंगा. मेरे पिता का श्रद्धकर्म आज से शुरु है. आज नख केश किया गया. भूकंप के बार बार आने से हरकोई दहशत में है. परिवार के दूसरे सदस्य बाहर से आनेवाले हैं लेकिन भूकंप के कारण अबतक नहीं पहुंच सके. पहले दिन के भूकंप ने हमारी घर की दीवार को कमजोर कर दिया है. बच्चे बूढ़े दहशत में हैं. पूरी रात लोक सोते नहीं.
खाना पीना छोड़ बाहर समय काट रहें हैं
दरभंगा : भठियारीसराय में सड़क किनारे करीब दो दर्जन लोग बैठें हैं. ये अपने घरों में जाने से डर रहे हैं वजह भूकंप हैं जो बार बार इन्हें डरा रहा है. सूरज राम और इनका परिवार सड़क किनारे नाला के स्लैब पर सो रहे हैं. बच्चों में भूकंप का खौफ ऐसा है वे अब भी दहशत से उबर नहीं पाये हैं. खाना पीना भी इनलोगों ने छोड़ दिया है. इनकी सूधी लेने वाला कोई नहीं पहुंचा है.
खाली जगह पर टेंट लगा कर रहे रतजगा
दरभंगा. भठियारीसराय में सड़क किनारे बांस बल्लों के सहारे त्रिपाल टांग कर दो दर्जन से अधिक बच्चे बूढ़े बैठे हैं. ये लोग दो दिनों से अपने घर नहीं लौटे हैं. रजिंदर राम और उनके भाइयों का परिवार अबतक नहीं उबर सका है. कल भी इनलोगों ने सड़क पर रात गुजारी थी आज भी ये घर नहीं लौटेंगे. इनकी नाराजगी स्थानीय प्रशासन से अधिक दिखती है.
लोगों से मिलते रहे एसडीओ
बिरौल. सुपौल बाजार में रविवार की दो बजे रात तक एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती ने सड़क पर रतजगा कर रहे लोगों से मिले. उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात भी लोगों को कही. मालूम हो कि भूकंप के भय से दो रात से सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र के लोग भयभीत होकर बीच सड़क पर अपना जीवन बीता रहे हैं.
इसकी जब सूचना एसडीओ और डीएसपी मुकूल रंजन को मिली तो उन्होंने बाजार के लोगो की सुधि ली. एसडीओ श्री भारती ने कहा कि सावधानी बरतना हम सभी की जिम्मेवारी है. किसी प्रकार के अफवाह की अनसूनी करें.

Next Article

Exit mobile version