25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपदा की घड़ी में मिलकर करें मानवता की सेवा

नेताओं का दौरा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया डीएमसीएच का दौरा, भूकंप पीड़ितों से मिल सुने दर्द दरभंगा : केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में भी विपदा की घड़ी है. इसमें सभी को मिलकर काम करना चाहिए. दलगत भावना से उपर उठकर मानवता की सेवा करनी चाहिए. केंद्र सरकार हरसंभव […]

नेताओं का दौरा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया डीएमसीएच का दौरा, भूकंप पीड़ितों से मिल सुने दर्द
दरभंगा : केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में भी विपदा की घड़ी है. इसमें सभी को मिलकर काम करना चाहिए. दलगत भावना से उपर उठकर मानवता की सेवा करनी चाहिए. केंद्र सरकार हरसंभव मदद को तैयार है.
सोमवार को पीड़ितों का हाल-चाल जानने यहां पहुंचे श्री सिंह ने परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश को जितनी राशि चाहिए, केंद्र ने उपलब्ध करा दिया है. आगे भी आवश्यकता होने पर सहयोग के लिए तैयार हैं.
मौके पर उन्होंने बताया कि पहले मृतक के परिजन को मिलने वाली राशि को चार लाख किया गया. इसमें प्रधानमंत्री दो लाख अतिरिक्त केंद्र की ओर से दे रहे हैं. इस तरह मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर छह लाख रुपये मिलेंगे. मकान क्षति मुआवजा के तौर पर पहले 70 हजार रुपये दिये जाते थे. इसे बढ़ाकर मौजूदा केंद्र सरकार ने 95 हजार कर दिया है.मवेशियों की मौत पर मिलने वाले मुआवजा की राशि में भी वृद्धि की गयी है. उन्होंने गाय, भैंस, बकरी, भेड़, पक्का-कच्च मकान, झोपड़ी आदि की बढ़ी मुआवजा राशि की भी जानकारी दी. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, कृष्ण भगवान झा, आदित्य नारायण् चौधरी मन्ना, रंगनाथ ठाकुर, अमलेश कुमार झा, डॉ रामचंद्र प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डीएमसीएच की व्यवस्था पर बिफरे
इस दौरान मंत्री श्री सिंह डीएमसीएच भी गये. वहां भूकंप में पीड़ित लोगों का हालचाल जाना. अस्पताल के मेडिसीन व इएनटी विभाग में भर्ती मरीजों से चिकित्सा व्यवस्था के बाबत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान का हाल खास्ता है.
यहां की व्यवस्था मानक से काफी नीचे है. प्रदेश सरकार को इस अस्पताल की ओर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देना चाहिए था. केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए अस्पताल अधीक्षक को उपलब्ध व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रख मरीजों का सही उपचार करने का निर्देश दिया. मौके पर अधीक्षक डॉ शंकर झा के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व चिकित्सक भी उपस्थित थे.
भूकंप पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री गिरिराज
बहादुरपुर. भूकंप पीड़ितों से मिलने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को डगरसाम गांव पहुंचे. श्री सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया साथ ही पूरे पंचायत के भूकंप में क्षति का जायजा लिया. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुआवजे की बात पूछी. मृतक के पति अमृत साह ने बताया कि चार लाख का चेक दिया गया है.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दो लाख का चेक और जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही यदि मकान क्षतिग्रस्त हुआ है तो उसके लिए अलग से मुआवजा दिया जायेगा.वहीं उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों से फसल क्षति की बात पूछी. जिलाधिकारी कुमार रवि एवं एसएसपी मनु महाराज मृतक के परिजनों से मिले. मौके पर बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी, पैक्स अध्यक्ष गोपाल ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
आपदा पर राजनीति न करे प्रदेश सरकार
बेनीपुर. इस आपदा की घड़ी में केंद्र बिहार सरकार को हरसंभव मदद करने को तैयार है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बेनीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनीति न करें. मानवता के नाते सभी की मदद करें. ओलावृष्टि, तूफान तथा भूकंप से हुई क्षति के लिए वर्तमान में केंद्र सरकार 75 प्रतिशत राशि दे रही है. नरेंद्र मोदी इसमें भी बढ़ोत्तरी कर 90 प्रतिशत करने जा रहे हैं.
रात के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. इससे पूर्व मंत्री श्री सिंह ने दो दिनों के भूकंप के झटके में मरे लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की राशि शीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने भूकंप के दौरान मरे लोगों को पोस्टमार्टम नहीं होने के लिए स्थानीय प्रशासन को दोषी करार देते हुए कहा कि जिसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ उसे भी मुआवजे की राशि दी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव से वात करेंगे. ज्ञात हो कि इस दौरान जरिसों के सूरज मुखिया के चार माह के पोता, बहेड़ा के 40 वर्षीय उपेंद्र राम एवं धेरूक के जगनिवास झा की मौत हो गया.
इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर, बेनीपुर नगर मंडल अध्यक्ष रामफल मिश्र, मायानंद झा, गंगा जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामपदारथ ठाकुर, जिला कार्यसमिति सदस्य सोनू ठाकुर, राजीव झा, मनेाज कुमार झा, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, कृष्ण भगवान झा, सुाश्ील चौधरी, संतोष झा, सुनील सिंह, नेती राम, प्रवीण झा, बीपी सिंह, ज्योति कृष्ण झा लवली, ललित झा, अधलोआम पंचायत के मुखिया मदन झा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बिहार सरकार पर जमकर बरसे रामविलास
दरभंगा : भूकंप पीड़ितों व प्रकृति की मार ङोल रहे मरीजों का हाल जानने सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान डीएमसीएच पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. मरीज व परिजनों से मिलकर उन्होंने अस्पताल की ओर से मिल रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जाना. कई लोगों ने उन्हें दवा नहीं मिलने तथा बेहतर चिकित्सा नहीं मिलने की शिकायत की.
इसपर उन्होंने इतने पुराने अस्पताल की व्यवस्था पर अफसोस जाहिर करते हुए राज्य सरकार को संवेदनहीन बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सजर्री-ऑर्थो विभाग के भवन की ओर दिखाते हुए कहा कि इसकी स्थिति इतनी जजर्र है कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.इस प्राकृतिक आपदा में निर्धनों को अधिक नुकसान पहुंचा है. अधिकांश मौत भी इसी तबके के लोगों की हुई है.
श्री पासवान ने ऐसे पीड़ितों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने एम्स की तर्ज पर दरभ्ांगा में अस्पताल बनाये जाने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए वे हरसंभव मदद को तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी इसके लिए वे बात करेंगे. श्री पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वे यहां जायजा लेने पहुंचे हैं. आज शाम में ही पीएम के साथ उनकी बैठक होनी है. उसमें यह रिपोर्ट रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें