/ू/रबारिश से बजबजाने लगी नालियां
/रबहेड़ी : आंधी के साथ हुई वारिस के कारण बाजार सहित गांव की गलियां भी बजबजाने लगी है. खास कर बाजार के महावीर चौक पर लगे घूटने भर पानी के कारण बाइक चालकों को भी सड़क पार करने में कठिनाई हो रही है. एसएच 88 के निर्माण को लेकर सड़क की खुदाई के बाद बालू […]
/रबहेड़ी : आंधी के साथ हुई वारिस के कारण बाजार सहित गांव की गलियां भी बजबजाने लगी है. खास कर बाजार के महावीर चौक पर लगे घूटने भर पानी के कारण बाइक चालकों को भी सड़क पार करने में कठिनाई हो रही है. एसएच 88 के निर्माण को लेकर सड़क की खुदाई के बाद बालू एवं मेटल से उसकी भराई नही करने को लेकर यह नौबत आयी है. चौक से सिंघिया की ओर जाने वाली ढलाई सड़क के दोनांे तरफ नाली नही बनने के कारण कई लोगों के घर एवं दुकान में पानी घुस गया है. चौक से समस्तीपुर एवं दरभंगा की ओर जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई गांव में भी सड़कों पर घूटने भर पानी लग गया है. खास कर जहां जल निकासी का कोई प्रबंध नही है.