/ू/रमौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुरूप नहीं हुई वर्षा
/रदरभंगा: विगत तीन दिनों से भूकंप के हिचकोलों से दहशतजदा लोगों को भीषण आंधी-पानी की संभावना से मौसम विभाग ने जो आतंकित कर दिया, वह मंगलवार दोपहर बाद गलत निकला. दोपहर तीन बजे काले-कजरारे बादल के कारण एकाएक अंधेरा हो गया. लेकिन हवा के तेज झोंके के कारण हल्की बूंदा-बांदी के बाद ही करीब एक […]
/रदरभंगा: विगत तीन दिनों से भूकंप के हिचकोलों से दहशतजदा लोगों को भीषण आंधी-पानी की संभावना से मौसम विभाग ने जो आतंकित कर दिया, वह मंगलवार दोपहर बाद गलत निकला. दोपहर तीन बजे काले-कजरारे बादल के कारण एकाएक अंधेरा हो गया. लेकिन हवा के तेज झोंके के कारण हल्की बूंदा-बांदी के बाद ही करीब एक घंटा बाद मौसम साफ हो गया. हालांकि इस हल्की वर्षा से ही दरभंगा टावर के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग में मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है. शहर के कई अनय भागों में भी वर्षा के कारण जगह-जगह जलजमाव से सड़क पर फिसलन बढ़ गयी है.