9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रभूकं प से 8 लोग हुए जख्मी, 3 को मिला अनुदान

/रफोटो-25परिचय- घायलों को चेक देते अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद व प्रमुख बहादुरपुर, दरभंगा : दो दिनों के प्रलयंकारी भूकंप से प्रखंड क्षेत्र के 8 लोग घायल हुए. इसको लेकर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने मंगलवार को राशि का भुगतान किया. बाजितपुर पंचायत के 3 जख्मी व्यक्तियों को सीओ श्री प्रसाद घर पहुंच 4300-4300 रुपये नकद […]

/रफोटो-25परिचय- घायलों को चेक देते अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद व प्रमुख बहादुरपुर, दरभंगा : दो दिनों के प्रलयंकारी भूकंप से प्रखंड क्षेत्र के 8 लोग घायल हुए. इसको लेकर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने मंगलवार को राशि का भुगतान किया. बाजितपुर पंचायत के 3 जख्मी व्यक्तियों को सीओ श्री प्रसाद घर पहुंच 4300-4300 रुपये नकद भुगतान किया. सीओ श्री प्रसाद ने बताया कि शनिवार तथा रविवार को हुये भूकंप में कु ल 8 व्यक्ति जख्मी हो गये थे. बाजितपुर पंचायत के रघेपुरा गांव के स्व. मो. सगीर के पुत्र अकरम, असगांव के असगर अली क ी पत्नी हदिशा खातून एवं मो. ताहीर की पत्नी नवीसा खातून को 4300-4300 रुपया नकद भुगतान किया गया. वहीं डरहार पंचायत के रामबहादुर राम, भैरोपट्टी के मो. शहजात, बिरनियां गांव के सोमन पासवान, हदीशा खातून, सैफ अली आदि घायलों को भी राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. प्रखंड प्रमुख चंदावती देवी एवं सीओ श्री प्रसाद ने पूरे गांव का मुआयना किया. मौके पर प्रमुख, अंचल नाजिर, हलका कर्मचारी मो. मुजफ्फर आलम व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें