/ू/रभूकंप पीडि़तों की मदद को उठने लगे हाथ

/र/इआरएसएस कार्यकर्त्ता आज करेंगे धन संग्रह/इ/इदरभंगा: /इविपदा के रूप में आये भूकंप से नेपाल के पीडि़त जन की मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे हैं. समाजिक संस्थायें इसके लिए आगे आ गयी हैं. विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से सवा लाख रूपये भेजे जा रहे हैं. जानकी नवमी के अवसर पर आयोजि मैथिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

/र/इआरएसएस कार्यकर्त्ता आज करेंगे धन संग्रह/इ/इदरभंगा: /इविपदा के रूप में आये भूकंप से नेपाल के पीडि़त जन की मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे हैं. समाजिक संस्थायें इसके लिए आगे आ गयी हैं. विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से सवा लाख रूपये भेजे जा रहे हैं. जानकी नवमी के अवसर पर आयोजि मैथिली दिवस समारोह में संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नेपाल के राष्ट्रपति को यह राशि भेजी जायेगी. इस कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी कदम बढ़ाया है. आगामी 29 अप्रैल को संघ के कार्यकर्त्ता इसके लिए धन संग्रह करेंगे. यह सूचना देते हुए जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंडल ने बताया कि दरभंगा नगर के कार्यकर्त्ता शिवाजीनगर से अपराहृन तीन बजे इसके लिए निकलेंगे. सत्य नारायण सहनी व महावीर कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होगा. समाज के सभी लोगों से सहयोग मांगेंगे. इससे एकत्रित धन भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए नेपाल भेजी जायेगी. लहेरियासराय नगर की ओर से भी धन संग्रह किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version