/ू/रमुआवजा की मांग को ले माले ने दिया धरना

/रघनश्यामपुर: किरतपुर व घनश्यामपुर प्रखण्ड कार्यालय पर मंगलवार को ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राजन कुमार झा के नेतृत्व मंे धरान-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रलयंकारी भूकम्प में मरे लोगांे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मांगों में दोनों प्रखण्ड के किसानो को अविलंब फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

/रघनश्यामपुर: किरतपुर व घनश्यामपुर प्रखण्ड कार्यालय पर मंगलवार को ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राजन कुमार झा के नेतृत्व मंे धरान-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रलयंकारी भूकम्प में मरे लोगांे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मांगों में दोनों प्रखण्ड के किसानो को अविलंब फसल क्षति मुआवजा देने, काठमाण्डू मंे भूकम्प मे मारे गये बसौली गांव निवासी अलीमुद्दीन के बाइस वर्षीय पुत्र समील के परिजन को दस लाख रूपया का मुआवजा देने, रसियारी में बिजली आपूर्ति बहाल करने, भूकम्प में क्षतिग्रस्त मकानों का यथा शीघ्र मुआवजा देने सहित आदि शामिल थे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरूद्ध खूब नारेबाजी की. साथ ही बीडीओ को मांग पत्र सांैपा. इस अवसर पर हरिशंकर झा, सैनी राम,आनन्दी देवी, गुनदेव पासवान,फकीर राम सहित दर्जनांे कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version