/ू/रतूफान व बारिश ने किसानों को किया तबाह

/रकुशेश्वरस्थान पूर्वी : प्रखण्ड क्षेत्र में पहले तुफान फिर तीन दिन लगातार आये भूकंप से किसानों में दहशत अभी तक कम हुआ कि मंगलवार को आये तेज तूफान एवं बारिस ने किसानों की तबाही को और बढ़ दिया. किसान बताते हैं कि एक तो हम किसानों को प्रखण्ड से ससमय खाद नही मिलने से फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

/रकुशेश्वरस्थान पूर्वी : प्रखण्ड क्षेत्र में पहले तुफान फिर तीन दिन लगातार आये भूकंप से किसानों में दहशत अभी तक कम हुआ कि मंगलवार को आये तेज तूफान एवं बारिस ने किसानों की तबाही को और बढ़ दिया. किसान बताते हैं कि एक तो हम किसानों को प्रखण्ड से ससमय खाद नही मिलने से फसल प्रभावित हुआ. बांकी कसर तूफान और बारिस ने पूर कर दी. किसानो ंकी कमर तोड़कर रख दी. इसके कारण गेंहू और मक्के की फसल क्षतिग्रस्त हो गयी. सुघराईन पंचायत के जिरौना के किसान चन्द्रबली प्रसाद यादव, रामभजन यादव, महिसौत पंचायत के मंगनू यादव, रसिकलाल पासवान, पन्नालाल मुखिया सहित अन्य किसान बताते हैं कि तेज आंधी और बारिस की वजह सेे खेत में लगी गेंहू और मक्का पहले ही आधा से अधिक बर्बाद हो गया था. मंगलवार को आयी तेज आंधी ने तो लगभग इसे खत्म ही कर दिया है. गेंहू में तो दाना हुआ ही नहीं. मक्के की फसल का भी यही हाल है. इस संबंध में अंचलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वैसे किसानांे की सूची बना कर भेज दी गई है. बहुत जल्द किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version