/ू/रविष्णु महायज्ञ आज से , निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

/रफोटो. 36परिचय. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुकुशेश्वरस्थान पूर्वी : थाना क्षेत्र के बड़गांव में श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ 29 अप्रैल को होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष बादल सिंह की अध्यक्षता में कलश यात्रा मंगलवार को निकाली गयी. इसमें 251 कुंवारी कन्याओं ने यज्ञ मंडप भगवती स्थान होते हुए गांव की परिक्रमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

/रफोटो. 36परिचय. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुकुशेश्वरस्थान पूर्वी : थाना क्षेत्र के बड़गांव में श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ 29 अप्रैल को होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष बादल सिंह की अध्यक्षता में कलश यात्रा मंगलवार को निकाली गयी. इसमें 251 कुंवारी कन्याओं ने यज्ञ मंडप भगवती स्थान होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए पुन: यज्ञ मंडप पर पहुंची. इसके बाद मंत्रो उच्चारण के साथ यज्ञ मंडप में कलश रखा. यज्ञ के मुख्य यजमान रामपुरीन्द्र सिंह, लक्ष्मी कांत झा, आचार्य डा. ब्रजेश मिश्र, प्राचार्य कमल कुमारी, सहायक आचार्य अमरनाथ झा, हीराकांत सहित 55 पंडित इस यज्ञ में शामिल हैं. इसमें भागवत कथा वाचक जय किशोरी एवं वृंदावन की रासलीला के साथ ही तरह-तरह के झूले एवं मौत का कुआं सहित 108 विभिन्न प्रकार की देवी देवताओ की मूर्तियों के साथ पांच मंजिला यज्ञ मंडप सज धज कर तैयार है.

Next Article

Exit mobile version